🐦 Awareness 🌿 पर्यावरण संतुलन 🛡️ Sky Safety Model

पक्षी — प्रकृति के मौन रक्षक

पक्षी खेती, जलवायु, स्वास्थ्य और पर्यावरण संतुलन में मदद करते हैं। नीचे उनके बारे में जानें।

गौरैया (House Sparrow)

🐦 गौरैया (House Sparrow)

शहरों की मित्र चिड़िया, कीट नियंत्रण में मदद।

Role: pest control, seed dispersal
कबूतर (Pigeon)

🕊️ कबूतर (Pigeon)

अनाज व कीट खाकर पर्यावरण संतुलित रखने में सहायक।

Role: sanitation, seed distribution
मोर (Peacock)

🦚 मोर (Peacock)

कीट व सरीसृप खाकर खेती की रक्षा करता है।

Role: crop protector
तोता (Parrot)

🦜 तोता (Parrot)

बीज फैलाकर नई हरियाली बढ़ाता है।

Role: seed dispersal
उल्लू (Owl)

🦉 उल्लू (Owl)

रात में चूहे व कीट खाकर फसल बचाता है।

Role: crop protector
चील / बाज (Kite/Eagle)

🦅 चील / बाज (Kite/Eagle)

मृत जीव खाकर संक्रमण रोकने में मदद करते हैं।

Role: disease control, sanitation
कौआ (Crow)

🐦 कौआ (Crow)

कचरा व मृत पदार्थ खाकर शहर स्वच्छ रखने में सहायक।

Role: sanitation
मैना (Myna)

🐤 मैना (Myna)

कीट खाकर बागों की रक्षा करती है।

Role: pest control
कोयल (Koel)

🐦 कोयल (Koel)

बीज प्रसार व प्राकृतिक संगीत से पर्यावरण समृद्ध करती है।

Role: biodiversity

कोई पक्षी घायल मिले तो सहायता लें

Bird Help पर जाकर सुरक्षित कदम पढ़ें और आगे की सहायता के लिए आगे बढ़ें।

🆘 Bird Help खोलें
🏠 Sparrow House देखें